Thursday, 20 September 2012

शादी के बाद संता ने अपनी पत्नि से पूछा

शादी के बाद संता ने अपनी पत्नि से  पूछा: शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्नी ने यह सुनकर
संता के हाथ में एक लिफाफा दे दिया, जिसमें कुछ चावल के दाने और 200 रुपए थे।
संता ने पूछा: यह क्या?
पत्नी: मैं जब भी कोई बॉयफ्रेंड बनाती थी, इस लिफाफे में चावल का एक दाना डाल देती थी।
संता दाने गिनकर: बस 7 दाने और ये 200 रुपए क्यों?
पत्नी: 4 किलो चावल बेच दिए।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More