Thursday, 20 September 2012

संता पड़ोसियों के साथ अपनी बीवी

संता  पड़ोसियों के साथ अपनी बीवी की अर्थी शमशान लेकर जा रहा होता है। सभी राम नाम सत्य है कहते हुए जाते हैं, तभी अर्थी खंभे से टकरा जाती है और बीवी को होश आ जाता है।
सब खुश होते हैं पर
संता दुखी...

कुछ दिन बाद, फिर
संता की बीवी मर जाती है। ठीक उसी तरह पड़ोसी राम-नाम सत्य का जाप करते हुए अर्थी को शमशान को लेकर जाते हैं...
लेकिन
संता के मुंह से बस यही निकल रहा था...

'खंभा बचा के, खंभा बचा के, खंभा बचा के...'।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More