एक एयरपोर्ट के बाहर एक लड़का सिगरेट पी रहा था, तभी वहां एक लड़की आई लड़कीः आप रोजाना कितनी सिगरेट पीते हैं लड़काः ऐसे ही कोई 40-50 लड़कीः आपको पता है कि अगर आपने दस साल पहले सिगरेट पीना छोड़ दिया होता तो इतने पैसे बचा लेते कि वो सामने वाली कार तुम्हारी होती लड़काः ओके, क्या आप सिगरेट पीती हैं लड़कीः नहीं लड़काः तो क्या वो कार आपकी है लड़कीः नहीं लड़काः आपकी सलाह के लिए शुक्रिया लेकिन वो कार मेरी है... (सबकः फालतू में भाषण देने से बेइज्जती भी हो जाती है)