एक बार कुछ बदमाश लड़कों ने College के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया-" 50 प्रतिशत लडकियां बेवकूफ होती हैं.."लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा...उन्होंने college में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया -"50 प्रतिशत लडकियां बेवकूफ नहीं होती हैं "...तब जा के लड़कियों का गुस्सा शांत हु...