सुहागरात के समय दूल्हे ने अपनी पत्नी को बांहों में लेते हुए कहा, 'आज से तुम मेरी प्रेरणा, मेरी साधना और मेरी आशा हो।'यह सुनकर दुल्हन पल-भर चौंकी और फिर बोली, 'आज से तुम मेरे राहुल, राकेश और अमन हो
बेटा: पापा आपको याद है आपने कहा था कि अगर मैं एग्ज़ाम में पास हो जाऊं तो आप मुझे पांच हजार रुपए देंगे?पापा: हां, मुझे याद है।बेटा: आपके पांच हजार रुपए बच गए।
टीचर: ऑक्सफर्ड क्या है?बच्चा: बैलगाड़ी।टीचर: क्या?बच्चा: ऑक्स मतलब बैल, फोर्ड मतलब गाड़ी, तो ऑक्सफर्ड हुई न बैलगाड़ी।
गर्लफ्रेंड: जानू, काश तुम मेसेज होते! मैं तुमको सेव करके रखती और जब चाहे पढ़ती।बॉयफ्रेंड: कंजूस कहीं की। सेव करके ही रखती या किसी सहेली को फॉरवर्ड भी करती।
एक मीठा सच...जलेबी...